मुजफ्फरपुर(MUJAFFPUR): बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक युवक के साथ अमानवीय बर्ताव का मामला सामने आया है.जहां सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही में साबुन और वाशिंग पाउडर बनाने वाली एक कंपनी में कार्यरत शुभम कुमार को बंद कमरे में कैद कर बेरहमी से पीटा गया.आरोप है कि हमलावरों ने उसके शरीर के कई हिस्सों को जलती सिगरेट से दाग भी दिया.
पिता की शिकायत पर थाने में मामला दर्ज
यह दर्दनाक घटना 5 सितंबर की रात घटी. पीड़ित शुभम कुमार किसी तरह इस यातना से बच नहीं पाया. अगले दिन शनिवार की सुबह पिता की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को आरोपितों के चंगुल से मुक्त कराया.
मामले में पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक आरोपित सत्यजीत प्रकाश उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया है. बाकि फरार आरोपितों की तलाश जारी है. फिलहाल पीड़ित का इलाज कराया जा रहा है और पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है.
Recent Comments