चाईबासा (CHAIBASA) : पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने नोवामुंडी में अवैध लौह अयस्क उत्खनन प्रकरण को लेकर गंभीर चिंता और आक्रोश जताया है. उन्होंने शुक्रवार को कचहरी तालाब स्थित कैफेटेरिया में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पांच दिन पहले उन्होंने नोवामुंडी पांच नंबर बस्ती से अवैध उत्खनन करते हुए 8 हाईवा ट्रक, 1 जेसीबी मशीन और 1 पे-लोडर को रंगे हाथ पकड़ा था और उन्हें नोवामुंडी थाना को सौंपा था.

मधु कोड़ा ने बताया कि घटना की जानकारी थाना प्रभारी को तत्काल दी गई थी, लेकिन अब तक प्राथमिकी (FIR) दर्ज नहीं की गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि खनन विभाग और आरटीओ की मिलीभगत से मामले को जानबूझकर दबाया जा रहा है. स्थानीय प्रशासन पर भी उन्होंने ऊपर से दबाव में काम करने का आरोप लगाया.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह घटना थाना से मात्र 250 मीटर की दूरी पर हुई, फिर भी पुलिस निष्क्रिय बनी रही, जो प्रशासनिक उदासीनता और मिलीभगत का साफ संकेत है. उन्होंने कहा कि जब मौके से वाहन पकड़े गए, तब भी उन्हें रफा-दफा करने की कोशिशें की गईं.

मधु कोड़ा ने चेतावनी दी कि अगर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे जनता के साथ सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा, “जल, जंगल और जमीन की लूट किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी.”

इस सिलसिले में पूर्व मुख्यमंत्री ने चाईबासा एसपी को पत्र लिखकर नोवामुंडी थाना प्रभारी और खनन पदाधिकारी को तत्काल हटाने और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही, उन्होंने स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच की भी मांग दोहराई.

रिपोर्ट : संतोष वर्मा