चाईबासा (CHAIBASA) : जो काम माईनिंग विभाग और पुलिस को करनी चाहिए वह काम पूर्व मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री मधु कोड़ा कर दिखा रहें है। पश्चिमी सिंहभूम जिला के नोवामुण्डी थाना क्षेत्र व सारंडा क्षेत्र में चल रहा लाल माट्टी का काला खेल यानी अवैध लौह अयस्क खनन का अवैध कारोबार थमने का नहीं ले रहा है, जबकि क्षेत्र में एक भी माइंस नहीं चल रही है, लेकिन अवैध माइनिंग का कारोबार जोड़ सोर से चल रहा है. इसी मामले में बीती रात राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के द्वारा स्पेशल अभियान चलाकर अवैध माइनिंग करने वाले गिरोह को कपड़ा और नोवामुण्डी पुलिस को करीब 10 वाहन तथा 10 लोगों को सौंप दिया.

ज्ञात हो की झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में लौह अयस्क का अवैध खनन बदस्तूर जारी है। खनन विभाग, पुलिस और प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने से नाराज झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने सोमवार की आधी रात में ऑपरेशन अवैध खनन चलाया। इस दौरान उन्होंने आयरन ओर (लौह अयस्क) लदे आठ डंपर के अलावा जेसीबी मशीन और एक लोडर को नोवामुण्डी रेलवे साईडिंग पांच से पकड़ा। मधु कोड़ा के अनुसार, नोवामुंडी की पांच नंबर साइडिंग में अवैध खनन का यह पूरा खेल कई दिनों से चल रहा था, लेकिन जानकारी होने के बावजूद खनन अधिकारी या स्थानीय पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी। रात में पूर्व मुख्यमंत्री की छापेमारी में अवैध खनन और ढुलाई में लगे 10 लोगों को भी पकड़ा, जबकि खनन माफिया समेत कई लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।

पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने अवैध लौह अयस्क लदे वाहनों के टायर की हवा निकाल दी और वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की। लौह अयस्क लदे वाहनों और मौके से पकड़े गए लोगों को नोवामुंडी थाने को सौंप दिया गया है। मधु कोड़ा द्वारा आधी रात में की गई इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। वहीं पश्चिमी सिंहभूम जिले में पुलिस और प्रशासन की सुस्ती पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

इधर मधु कोड़ा ने घटना की जानकारी एसपी को दी तब जा कर ढाई घंटा बाद स्थानिय पुलिस घटना स्थल पर पहूंची. जिससे साफ जाहिर होता है कि स्थानीय नोवामुण्डी पुलिस के संरक्षण में यह कारोबार चल रहा है. मधु कोड़ा ने कहा हेमंत सोरेन एक माइन्स नहीं खोलवा पा रहें है बेरोजगारी चरम पर लेकिन हो रहे अवैध माइनिंग पर रोक नहीं लगा रहे हैं. यहां बालू हो या लौह अयस्क इसको अवैध कारोबार खूब चल रहा है. इधर इस कार्रवाई से जहां अवैध कारोबारियों में हड़कप मचा हुआ है वहीं यह भी कयास लग रही है की शनि नामक कोई व्यक्ति है जो एक संगठनातक लौहअयस्क कारोबारियों को अवैध माइनिंग करने का लाइनअप करता है.  साथ ही यह भी चर्चा है की जितने भी पकड़े गये वाहन वह सभी संतोष उर्फ डेबरा गैंग का है और पुलिस हिरासत में जो लोग है वह भी उन्हीं लोगों के है. वहीं पुलिस के कार्यशैली सवालों के घेरे में है उसी जिला खनन विभाग पर सवाल उठने लगा है कि इन लोगों के बगैर संरक्षण का यह कारोबार नहीं चल सकता है.

रिपोर्ट-संतोष वर्मा