रांची(RANCHI): घाटशिला उपचुनाव में झामुमो उम्मीदवार सोमेश सोरेन ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया. नामांकन के पूर्व बड़ी जन सभा हुई. जिसमें इंडिया गठबंधन के सभी बड़े नेता के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हुए. इस बीच मंच से संबोधित करते हुए सीएम हेमंत ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है. साथ ही गुरुजी और रामदास को याद कर भावुक भी हुए.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि घाटशिला उपचुनाव ऐसी परिसतिथि में हो रहा है जब हमने अपने अभिभावक को खो दिया. पहले गुरुजी चले गए फिर रामदास सोरेन दादा ने हम सब को छोड़ दिया. अब ऐसी परिसतिथि है कि कुछ बोल नहीं सकते है. लेकिन सोमेश सोरेन को झामुमो ने उम्मीदवार बनाया है और इस बार ऐसी ताकत घाटशिला की जनता दिखाएगी की सभी विपक्षी शांत बैठ जाएंगे. हेमंत सोरेन ने कहा कि घाटशिला को लेकर रामदास सोरेन के कई सपने थे. कैसे यहां के लोग खुश रहे हमेशा इसके बारे में सोचते थे. लेकिन नियति को तो कुछ और मंजूर था.
विपक्षी पर निशाना साधते हुए कहा कि घाटशिला उपचुनाव में विपक्ष वाले लोग एक दर्जन मुख्यमंत्री लेकर आए है. लेकिन उनके सामने अकेले खड़े है. क्योंकि झारखंड की जनता खुद मुख्यमंत्री है सरकार है तो ऐसे लोगों से डरने की जरूरत नहीं है. इनके हर गोले का जवाब मजबूती के साथ देने का काम करेंगे. जितना जाल भाजपा बिछाएगी उसका जवाब देने को सब कोई तैयार है. अब समय की भाजपा को यहां से ऐसा उखाड़ कर फेकेंगे की दूर दूर तक नजर नहीं आएंगे कोई.

Recent Comments