टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झामुमो के उम्मीदवार सोमेश सोरेन और भाजपा के उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन आज घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे. सोमेश सोरेन दिवंगत विधायक रामदास सोरेन के पुत्र हैं. झामुमो सहानुभूति लहर का फायदा उठाकर इस सीट पर पार्टी की जीत सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहा है. बाबूलाल सोरेन पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के पुत्र हैं, जिससे कड़ा मुकाबला हो सकता है. दोनों ही उम्मीदवार राजनीतिक दिग्गजों के बेटे हैं. दोनों चुनावी मैदान में आमने-सामने हैं, और दोनों की अपनी-अपनी राजनीतिक विरासत है. दोनों नेता आज अनुमंडल कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल करेंगे.
आज घाटशिला में दिग्गज नेताओं का होगा महाजुटान
सोमेश सोरेन की नामांकन सभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन मौजूद रहेंगी. झामुमो और सहयोगी दलों के मंत्री और विधायक भी शुक्रवार को सर्कस मैदान में मंच पर मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री को रांची से सभा स्थल तक ले जाने वाले हेलीकॉप्टर के लिए चुनाव आयोग से अनुमति मिल गई है. भाजपा की नामांकन सभा मऊभंडार स्थित फुटबॉल मैदान में होगी. पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य साहू, आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुरेश महतो, पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही और कई अन्य प्रमुख हस्तियां उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन के साथ मंच पर मौजूद रहेंगे.
नामांकन सभा में प्रत्येक दल की ओर से कितनी भीड़ जुटाई जा सकती है, इसकी तैयारी चल रही है. घाटशिला, मुसाबनी, जादूगोड़ा, गालूडीह, धालभूमगढ़ और गुड़ाबाधा के स्थानीय नेताओं को बसों और अन्य वाहनों से समर्थकों को सभा स्थल तक लाने का काम सौंपा गया है.
घाटशिला विधानसभा सीट एक चुनावी मुकाबला है क्योंकि पूर्व विधायक रामदास सोरेन का हाल ही में निधन हो गया था. यह सीट अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित है, इसलिए दोनों दलों ने उन्हें मौका दिया है. गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में बाबूलाल सोरेन को दिवंगत रामदास सोरेन से सीधी चुनौती मिली थी, जिसमें बाबूलाल सोरेन को हार का सामना करना पड़ा था. अब देखना यह है कि इस सीट पर कौन जीतता है. क्योंकि इस सीट पर दोनों पार्टियों ने सोरेन उपनाम वाले उम्मीदवारों को मौका दिया है.

Recent Comments