रांची (RANCHI) : घाटशिला उपचुनाव को लेकर भाजपा के बाद झामुमो ने भी अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. पार्टी ने स्वर्गीय रामदास सोरेन के बेटे सोमेश सोरेन को चुनावी मैदान में उतारा है. बुधवार को हुई झामुमो की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद पार्टी उम्मीदवार के नाम की घोषणा की. बैठक में ये भी फैसला लिया गया कि 17 अक्टूबर को सोमेश सोरेन नामांकन करेंगे.

हालांकि, घाटशिला उपचुनाव के लिए स्वर्गीय रामदास सोरेन की पत्नी के नाम पर भी विचार किया जा रहा था. कांग्रेस नेता प्रदीप बालमुचू भी घाटशिला उपचुनाव के लिए प्रयासरत थे. हालांकि, यह तय है कि उन्हें टिकट नहीं मिलेगा. ऐसे में उनकी नाराजगी महागठबंधन के लिए महंगी पड़ सकती है. कांग्रेस पार्टी पहले ही साफ कर चुकी है कि कांग्रेस के सभी सदस्य JMM उम्मीदवार का समर्थन करेंगे. गौरतलब है कि चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन 2024 का विधानसभा चुनाव हार गए थे. रामदास सोरेन JMM के टिकट पर जीते थे. रामदास सोरेन का 15 अगस्त को निधन हो गया था, इसी वजह से यह उपचुनाव हो रहा है.

सोमेश घाटशिला के पूर्व MLA और स्वर्गीय मंत्री रामदास सोरेन के बेटे हैं.  रामदास सोरेन की निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी. पार्टी ने सोमेश की मज़बूत पब्लिक फॉलोइंग और उनके परिवार की पॉलिटिकल विरासत का हवाला देते हुए उन्हें नॉमिनेट करने का फैसला किया. यह फैसला मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मौजूदगी में हुई सेंट्रल कमेटी की मीटिंग में फाइनल किया गया.

नॉमिनेशन के दिन CM मौजूद रहेंगे

JMM कैंडिडेट सोमेश सोरेन 17 अक्टूबर को अपना नॉमिनेशन फाइल करेंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राज्य के तीन-चार मंत्रियों और शायद उनकी पत्नी और गांडेय MLA कल्पना सोरेन के साथ मौजूद रहेंग. नॉमिनेशन से पहले, दोपहर 12 बजे दाहीगोड़ा सेकर्स ग्राउंड में एक बड़ी चुनावी रैली होगी, जिसे CM हेमंत सोरेन एड्रेस करेंगे.

11 नवंबर को होगा मतदान

घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान 11 नवंबर को निर्धारित किया गया है. वहीं नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर रखी गई है.