रांची (RANCHI) : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर आज भाजपा कार्यालय में एनडीए गठबंधन की एक अहम बैठक हुई. इस बैठक की अध्यक्षता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने की, जहां कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू, आजसू प्रमुख सुदेश महतो, जेडीयू के खीरू महतो और लोजपा के विधायक जनार्दन पासवान मौजूद रहे. 

बैठक के दौरान घाटशिला उपचुनाव को लेकर गठबंधन की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई. इस दौरान बाबूलाल मरांडी ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा उपचुनाव की तारीख घोषित कर दी गई है, और 14 नवंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा. ऐसे में यह चुनाव केवल जीत-हार का सवाल नहीं है, बल्कि झारखंड को लूट, भ्रष्टाचार और माफिया राज से मुक्त कराने का संकल्प है. एनडीए इस उपचुनाव में पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेगा और जनता के आशीर्वाद से ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगा. 

इस दौरान आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि एनडीए गठबंधन एकजुट होकर चुनाव लड़ेगा. उन्होंने कहा, हम प्रदेश की मौजूदा परिस्थितियों का विश्लेषण कर जनता के सामने सरकार की नाकामियों को रखेंगे और इस बार का चुनाव जनता को एक बेहतर और ईमानदार विकल्प देगा. 

उम्मीदवार के नाम पर चर्चा को लेकर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि केंद्र नेतृत्व से परामर्श के बाद ही उम्मीदवार के नाम की घोषणा की जाएगी. उन्होंने कहा कि एनडीए का लक्ष्य केवल जीतना नहीं, बल्कि झारखंड में सुशासन की नींव मजबूत करना है.

बैठक का निष्कर्ष यही रहा कि एनडीए पूरी एकजुटता और समन्वय के साथ घाटशिला उपचुनाव में उतरकर जीत सुनिश्चित करेगा और राज्य में राजनीतिक परिवर्तन की दिशा तय करेगा.

रिपोर्ट : संतोष सिंह