रांची (RANCHI) : झारखंड के प्लस टू विद्यार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. राज्य सरकार अब पहली बार इंटरमीडिएट स्तर के छात्रों को इंटर्नशिप के रूप में प्रोत्साहन राशि देने जा रही है. समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत राज्य के 594 विद्यालयों में पढ़ने वाले 54,889 छात्रों को एकमुश्त एक-एक हजार रुपये की राशि दी जाएगी. इस योजना का उद्देश्य विद्यार्थियों को व्यावसायिक शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना और उन्हें रोजगारोन्मुख अनुभव दिलाना है.

केंद्र सरकार ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत वर्ष 2025-26 के बजट में संशोधन करते हुए इस योजना को मंजूरी दी है. मार्च में 1099.03 करोड़ रुपये का केंद्रांश स्वीकृत किया गया था, जिसे जुलाई में बढ़ाकर 1156.90 करोड़ रुपये कर दिया गया. इसमें माध्यमिक शिक्षा के लिए स्वीकृत राशि 277.31 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 335.18 करोड़ रुपये की गई है.

इंटर्नशिप के साथ-साथ छात्रों के लिए जिला और राज्य स्तर पर कौशल प्रतियोगिताएं, विज्ञान प्रदर्शनी, जॉब फेयर और क्विज़ प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. इन गतिविधियों से छात्रों को न केवल व्यावहारिक ज्ञान मिलेगा बल्कि रोजगार बाजार की जरूरतों को समझने में भी मदद मिलेगी. यह पहल झारखंड में शिक्षा की गुणवत्ता और विद्यार्थियों की दक्षता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.