TNP DESK- ओडिशा लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर वैकेंसी निकाली है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 314 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, और आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 जून 2025 है. अप्लाई करने लिए उम्मीदवारों को ऑफिसियल वेबसाइट opsc.gov.in पर जाना होगा.
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित फील्ड स्पेशियलिटी विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री या MCI/NMC द्वारा मान्यता समकक्ष डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा (Age Limit)
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जनवरी 2025 को आधार पर की जाएगी.
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. लिखित परीक्षा में 200 अंक के 200 MCQ प्रश्न पूछे जाएंगे. एक सही आंसर पर एक नंबर दिया जाएगा. परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी है. ऐसे में गलत आंसर देने पर 0.25 नंबर काटे जाएंगे.
Recent Comments