देवघर (DEOGHAR) : पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा बैद्यनाथ जिन्हें मनोकामना लिंग के रूप में भी जाना जाता है. मान्यता है कि इस शिवधाम में जिसने भी अपनी मनोकामना मांगी उनकी अवश्य पूरी हो जाती है. यही कारण है कि इस शक्तिपीठ में पूजा-अर्चना करने के लिए देश-विदेश के श्रद्धालुओं का सालों भर तांता लगा रहता है. इसी बीच महादेव से मिलने खुद हनुमान जी भी चले आये. जी हां देवघर स्थित बाबा मंदिर में साक्षात भोलेनाथ विराजमान हैं और गुरुवार को एक बंदर अचानक से गर्भगृह में पहुंच गया. भोलेनाथ के सामने कुछ पल रुकने के बाद वापस चला गया. ताज़्ज़ुब की बात है कि गर्भगृह में इतने श्रद्धालुओं के रहते भी इस बंदर ने किसी को कुछ चोट नहीं पहुंचाई और भोलेनाथ के दर्शन कर गर्भगृह से वापस चला गया. यह अद्भुत दृश्य का गवाह गर्भगृह में मौजूद शिवभक्त बने. अब जब बाबा मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था व्यवस्था इतनी बढ़िया होने के बाद भी ये बंदर कैसे गर्भगृह में पहुँच गया यह कौतूहल का विषय बना हुआ है.
रिपोर्ट-ऋतुराज सिन्हा


Recent Comments