जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): आज 14 मई को मदर्स डे है. जिसको पूरे देश में मनाया जा रहा है. वहीं जमशेदपुर शहर में भी मदर्स डे के अवसर पर साइकिल रैली निकाली गई. जिसमे पूर्व डीआईजी राजीव रंजन के नेतृत्व में शहर के युवाओं के साथ साइकिल रैली का आयोजन किया गया. इसका मुख्य उदेश्य शहर को प्रदूषण मुक्त करना, शहर में हो रहे एक्सीडेंट पर लगाम लगाना है.
शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए निकाली गई रैली
बिष्टुपुर के मोदी पार्क से 10 किलोमीटर यात्रा संपन्न की गई. साइकिल रैली में शहर के तमाम पूर्व पुलिस अधिकारी, कई समाज के लोग और शहर के युवा बड़ी संख्या में शामिल हुए. सभी ने ज्यादा से ज्यादा साइकिल का उपयोग करने का संकल्प लिया. ताकि शहर प्रदूषण मुक्त होगा .और आने वाली पीढ़ी को साइकिल का महत्व की जानकारी मिलेगी.
साइकिल से सड़क हादसे पर लगेगा लगाम
शहर के नाबालिक युवा वाहनों का प्रयोग करते हैं. और सड़क हादसे में उनकी जान चली जाती है. उस पर लगाम लगाने के लिए अब पूरे शहर में लोग सप्ताह में 2 दिन जरूर साइकिल लेकर सड़कों पर निकले. साथ ही साथ टाटा स्टील से मांग किया गया कि शहर हे कमांड एरिया में साइकिल के लिए रास्ता बनाया जाए. जिसे लोग अपने कार्यालय जा सके और शहर के युवा स्कूल और ट्यूशन साइकिल से जा सके.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
Recent Comments