रांची (RANCHI): राजधानी के नागरिकों को अब अपने घर के पास ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने वाली हैं. रांची नगर निगम ने शहर में 12 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर (स्वास्थ्य उपकेंद्र) स्थापित करने की योजना तैयार की है. इस पहल का उद्देश्य आम लोगों, खासकर गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों को प्राथमिक चिकित्सा सेवाएं मोहल्ला स्तर पर उपलब्ध कराना है, ताकि उन्हें छोटी बीमारियों के इलाज के लिए बड़े अस्पतालों का रुख न करना पड़े.
निगम अधिकारियों के मुताबिक, प्रत्येक उपकेंद्र के निर्माण पर लगभग 25 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे. इन भवनों का निर्माण 15वें वित्त आयोग की राशि से होगा. नए केंद्रों के डिज़ाइन में मरीजों के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था, महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग टॉयलेट, ओपीडी और डिस्पेंसरी जैसी सुविधाओं को शामिल किया गया है.
वर्तमान में रांची नगर निगम क्षेत्र में 25 आयुष्मान आरोग्य मंदिर पहले से संचालित हैं। इन केंद्रों से हजारों लोगों को मुफ्त जांच, दवाइयां और प्राथमिक उपचार की सुविधा मिल रही है. नए 12 केंद्रों के जुड़ने के बाद इनकी संख्या 37 हो जाएगी, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं का दायरा और व्यापक हो जाएगा और अधिक नागरिकों को इसका लाभ मिल सकेगा.
नगर आयुक्त सुशांत गौरव ने बताया कि निगम का उद्देश्य है कि नागरिकों को उनके नजदीक ही प्राथमिक चिकित्सा सुविधा मिले. उन्होंने कहा, “इन केंद्रों के माध्यम से लोगों को बुखार, खांसी-जुकाम, ब्लड प्रेशर, शुगर, टीकाकरण और मातृत्व देखभाल जैसी सेवाएं आसानी से मिलेंगी.”
सुशांत गौरव ने बताया कि नए केंद्र घनी आबादी वाले और स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित क्षेत्रों में बनाए जाएंगे. संभावित स्थानों का सर्वे पूरा हो चुका है और जरूरत के हिसाब से जल्द निर्माण कार्य शुरू होगा. प्रत्येक केंद्र में डॉक्टर, नर्स, फार्मासिस्ट और सहायक स्टाफ की तैनाती की जाएगी, ताकि मरीजों को सही उपचार मिल सके.
इन केंद्रों में डिजिटल हेल्थ रिकॉर्ड और ऑनलाइन डेटा मैनेजमेंट सिस्टम की भी व्यवस्था होगी, जिससे स्वास्थ्य सेवाएं अधिक पारदर्शी और कुशल बनेंगी. नगर आयुक्त ने कहा कि यह पहल “स्वस्थ झारखंड, समृद्ध झारखंड” अभियान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और आने वाले महीनों में सभी 12 केंद्रों का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा.

Recent Comments