रांची (RANCHI): झारखंड में ई-कल्याण पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का भुगतान अब तक न होने से लाखों छात्र नाराज़ हैं. यह योजना राज्य सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को उच्च शिक्षा जारी रखने के लिए दी जाती है. शैक्षणिक सत्र 2024–25 के लिए आवेदन किए लगभग एक साल हो चुका है, लेकिन कई छात्रों के खातों में अब तक राशि नहीं पहुंची है.
इस मामले को लेकर छात्र हित सर्वोपरि मंच के प्रतिनिधि राहुल कुमार राणा और आमिर हमज़ा ने कल्याण विभाग जाकर आदिवासी कल्याण आयुक्त कुलदीप चौधरी से मुलाकात की. आयुक्त ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से 60 प्रतिशत राशि अभी तक जारी नहीं की गई है, जिसके कारण भुगतान फिलहाल संभव नहीं है.
मंच के सदस्यों ने इसके बाद कल्याण मंत्री चमरा लिंडा से भी मुलाकात की. मंत्री ने भी यही कहा कि केंद्र की हिस्सेदारी के बिना छात्रवृत्ति राशि का वितरण नहीं किया जा सकता. हालांकि छात्रों ने सवाल उठाया कि पिछले तीन वर्षों में केंद्र से राशि न आने के बावजूद भुगतान कैसे हुआ था. इस पर मंत्री की ओर से कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला.
छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द भुगतान नहीं किया गया तो वे 8 अक्टूबर 2025 को सुबह 10:30 बजे कल्याण कॉम्प्लेक्स, मोराबादी, रांची में बड़ा आंदोलन करेंगे. उनका कहना है कि यह कदम सरकार पर दबाव बनाने और अपने आर्थिक अधिकारों की रक्षा के लिए उठाया जा रहा है.

Recent Comments