बोकारो (BOKARO): जिले से इंसानियत को झकझोर देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां सेक्टर-6डी स्थित क्वार्टर संख्या 2517 में एक मां और उसके बेटे को करीब 15 महीनों तक कैद में रखे जाने का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. 

जानकारी के अनुसार, प्रॉपर्टी हड़पने की साजिश के तहत दोनों को बंदी बनाकर रखा गया था. सोमवार को गुप्त सूचना मिलने पर सेक्टर-6 थाना प्रभारी संगीता अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचीं और ताला तोड़कर दोनों को मुक्त कराया. 

पीड़ित संतोष सिंह, जो चास के वंशीडीह के निवासी हैं, ने बताया कि सेक्टर-3 निवासी अशोक सिंह ने एक मुकदमे में सहायता के बहाने उन्हें आर्थिक मदद दी थी. बाद में उन्हीं पैसों की वसूली और संपत्ति को अपने नाम कराने के लिए अशोक ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर मां-बेटे को बंधक बना लिया. 

थाना प्रभारी ने बताया कि जब दोनों को मुक्त कराया गया, उनकी शारीरिक स्थिति बेहद खराब थी। उन्हें भोजन और दवाइयों की भारी कमी झेलनी पड़ी. बाहर निकलने की अनुमति नहीं थी, इसलिए संतोष रस्सी के सहारे झोला लटकाकर राहगीरों से खाने-पीने का सामान मंगाते थे. पुलिस के अनुसार, आरोपी अशोक सिंह खुद को कांग्रेस नेता बताता है. 

पीड़ित ने बताया कि अशोक सिंह ने पहले उनकी मां से अधिवक्ता नीतीश टंडन के जरिए मुलाकात करवाई थी. इसके बाद उसने भरोसा दिलाया कि वह केस में आर्थिक मदद करेगा, लेकिन धीरे-धीरे उसने चास स्थित संपत्ति की पावर ऑफ अटॉर्नी अपने नाम करा ली और 23 जुलाई 2024 से दोनों को घर में कैद कर दिया. 

आरोपी पहले से जेल में बंद
बताया गया है कि अशोक सिंह को चीराचास थाना पुलिस ने पहले ही 12 अक्टूबर 2025 को एक अन्य मामले, छेड़खानी और अश्लील वीडियो वायरल करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा था. इस मामले में कांड संख्या 101/2025 दर्ज है. अब सेक्टर-6 थाना पुलिस मां-बेटे के बयान के आधार पर नया मामला दर्ज करने की प्रक्रिया में जुट गई है.