देवघर (DEOGHAR) : स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के गृह क्षेत्र देवघर सदर अस्पताल में कुछ ठीक नहीं चल रहा है. यहां देर रात बच्चे को जन्म देने के बाद एक महिला की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की कमी और नर्सों की लापरवाही के कारण यह मौत हुई. गुस्साए परिजनों ने सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया. उनका यह भी आरोप है कि नर्स ने प्रसव के लिए 5,000 रुपये की मांग की थी, जबकि अटेंडेंट और सफाई कर्मचारी बिना पैसे के कोई भी काम करने से इनकार कर रहे थे.
मृतका के परिजनों के अनुसार, उन्हें पैसे दिए गए, फिर भी गर्भवती महिला की देखभाल नहीं की गई. महिला की मौत की सूचना मिलने पर सिविल सर्जन युगल किशोर चौधरी सदर अस्पताल पहुंचे और उन्हें मृतका के परिजनों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. सिविल सर्जन ने भी माना कि सदर अस्पताल में उनके आदेशों का पालन नहीं किया जा रहा था. उन्होंने कहा कि वे स्वयं पूरे मामले की जांच करेंगे और दोषियों पर कार्रवाई करेंगे. हालांकि, उन्होंने पूरी घटना के लिए सदर अस्पताल के उपाधीक्षक को जिम्मेदार ठहराया. मृतका मोनिका कुमारी सारवां प्रखंड की निवासी थी और उसे प्रसव के लिए कल शाम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
रिपोर्ट-ऋतुराज सिन्हा

Recent Comments