पाकुड़ (PAKUR) : पाकुड़ जिले में अवैध कोयले का धंधा खुलकर चल रहा है. ऐसा लग रहा है जैसे सरकार ने कोई घर-घर कोयला योजना शुरू कर दी हो. सदर प्रखंड के नरोत्तमपुर, पोरोलबोना, धनसुरी और कालिदासपुर गांवों में बड़े पैमाने पर कोयले का भंडारण और बिक्री की जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि हर रात कोयले से लदी जुगाड़ गाड़ियां निकलते हैं, लेकिन पुलिस या प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता. लोगों का आरोप है कि कुछ व्यापारी और बिचौलिए कोयला माफियाओं से मिलकर यह अवैध कारोबार चला रहे हैं. यह इलाका मुफस्सिल थाना के तहत आता है, पर थाना प्रभारी और खनन विभाग के अधिकारी चुप हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि शिकायत करने के बाद भी कोई जांच नहीं होती. इस अवैध कारोबार से न सिर्फ पर्यावरण को नुकसान हो रहा है, बल्कि सरकार को भी लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है. अब सवाल यह है कि क्या प्रशासन को इस गैरकानूनी धंधे की जानकारी नहीं है, या फिर सब कुछ मिलीभगत से चल रहा है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि तुरंत जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए.
रिपोर्ट-विकास कुमार

Recent Comments