टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : लोहरदगा जिले से दिल दहलाने वाली खबर सामने आयी है. जहां डायन-बिसाही के शक ने एक ही परिवार के तीन लोगों की जान ले ली गई. पूरा मामला आदिवासी बहुल और नक्सल प्रभावित क्षेत्र पेशरार थाना क्षेत्र के केकरांग बरटोली गांव की है. जहां बुधवार की रात पति, पत्नी और उनके नौ वर्षीय बेटे की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. मृतकों की पहचान लक्ष्मण नगेसिया (47 वर्ष), उनकी पत्नी बिफनी नगेसिया (45 वर्ष) और पुत्र रामविलास नगेसिया (9 वर्ष) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि गांव के कुछ लोगों ने परिवार पर डायन-बिसाही का आरोप लगाकर पहले भी प्रताड़ना की थी. इस मामले को लेकर पंचायत भी बुलाई गई थी.

जानें क्या है पूरा मामला

बुधवार की रात लक्ष्मण नगेसिया अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे. इसी दौरान गांव के कुछ लोगों ने घर में घुसकर तीनों की कुल्हाड़ी और कुदाल से काटकर हत्या कर दी. मृतक की बहू सुखमनिया नगेसिया ने बताया कि उसे घर के कमरे में बाहर से बंद कर दिया गया था, ताकि वह बचाव के लिए बाहर न निकल सके. घटना की जानकारी मिलते ही किस्को एसडीपीओ वेदांत शंकर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. उन्होंने बताया कि हत्या की वजह डायन-बिसाही का शक प्रतीत हो रही है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है. हत्यारों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.