TNPDESK: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की कमर टूट गई. सुरक्षा बलों की कार्रवाई में बड़े कैडरों ने हथियार डाला या फिर जंगल में ढेर हो गए. ऐसे में अब फिर नक्सलियों का एक और पत्र वायरल हो रहा है. जिसमें जरियाबांद के सभी कैडरों को अपील किया गया है कि 20 अक्टूबर को हथियार डाल दे और आत्म समर्पण कर दे. हालकी इस वायरल पत्र की पुष्टि हम नहीं करते है. लेकिन इस पत्र के बाद संगठन में खलबली मची है.

वायरल पत्र जरियाबांध से सामने आया है जिसमें लिखा है. आप सब कॉमरेड कैसे है.इसके आगे इसमें जिक्र किया गया की 16 अक्टूबर को सेंट्रल कमिटी सदस्य सोनू दादा ने महाराष्ट्र में 61 साथियों के साथ हथियार डाल दिया और सशस्त्र  आंदोलन को विराम दिया है. इसके बाद 17 अक्टूबर को 210 लोगों के साथ सतीश उर्फ रूपेश ने हथियार डाल दिया. इसमें बताया गया कि सोनू दादा ने एक बुक लेट जारी किया है. जिसमें अपील की है हथियार के साथ आंदोलन संभव नहीं है. संघर्ष जारी रखने के लिए हमें हथियार डालना होगा.

अब इसमें जरियाबंद इलाके के कैडर से अपील की गई है कि सभी हथियार डाल दे. जब बचेंगे तब ही कोई संघर्ष करेंगे. परिसतिथि हमारे अनुकूल नहीं है. अब सुरक्षा बल के जवानों की दबिश बढ़ती जा रही है. इस वजह से अब हथियार डाल कर मुख्य धारा में लौट जाते है