जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर ट्रैफिक पुलिस को मजदूरों से पंगा लेना भारी पड़ गया है. बुधवार को रोजगार पर निकले मजदूरों से भरे पिकअप वाहन को परसुडीह चेक पोस्ट पर ट्रैफिक पुलिस ने रोक दिया और कागजात की मांग की. कागजात नहीं दिखाने पर चालक के साथ मारपीट भी की गईं, जिससे मजदूर आक्रोषित हो उठे और सड़क पर ही धरने पर बैठ गए. मजदूरों का आरोप है कि कागजात को लेकर आए दिन ट्रैफिक पुलिस आम लोगों को परेशान करती है. किसी भी वाहन से जब वह रोजगार के लिए शहर की ओर आते हैं तो ओवरलोड का हवाला देकर ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहन चालक को पकड़ लिया जाता है और उनसे जुर्माना वसूला जाता है. इससे हर दिन उनका काम छूट जाता है. बताया दें कि सभी मजदूर चांडिल से जमशेदपुर के बावनगोड़ा जा रहे थे.

इधर मजदूरों ने साफ कर दिया कि जब तक उनकी हाजिरी नहीं मिलेगी तब तक जाम नहीं हटाया जाएगा. उधर जब पुलिस से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो कैमरे के सामने आने से बचते रहे. काफी देर समझाने पर मजदूरों का गुस्सा शांत हुआ, और जाम को खाली करवाया गया है.

रिपोर्ट : रंजीत ओझा