रांची (RANCHI) : झारखंड राज्य बार काउंसिल की बैठक रविवार दोपहर काउंसिल कार्यालय में आयोजित की जाएगी. इस दौरान पिछली आपात बैठक में पारित कई प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी. साथ ही सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी हालिया आदेशों पर भी चर्चा की जाएगी.

सुप्रीम कोर्ट ने देशभर की राज्य बार काउंसिलों को जनवरी 2026 तक चुनाव प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है. इसके बाद बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने सभी राज्यों में चुनाव समितियों के गठन की प्रक्रिया शुरू करने को कहा है. इसी क्रम में झारखंड बार काउंसिल की बैठक में चुनाव से जुड़ी तैयारियों और समितियों के गठन पर विचार होगा.

सूत्रों के अनुसार, चुनाव समिति में सात सदस्य शामिल किए जाएंगे, जिनमें से दो अनुभवी अधिवक्ता राज्य के बाहर से होंगे. यह समिति मतदाता सूची तैयार करने से लेकर चुनाव की पूरी प्रक्रिया संपन्न कराएगी. साथ ही रिटर्निंग ऑफिसर और पर्यवेक्षक की नियुक्ति भी इसी समिति द्वारा की जाएगी.

बैठक में पिछले वित्तीय वर्ष के बजट अनुमोदन, अधिवक्ताओं के सत्यापन फॉर्म जमा करने, सेवा में कार्यरत अधिवक्ताओं के प्रैक्टिस लाइसेंस सहित अन्य प्रशासनिक मुद्दों पर भी चर्चा होने की संभावना है.

झारखंड बार काउंसिल के अधिकारियों का कहना है कि चुनावी प्रक्रिया को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं ताकि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन सुनिश्चित हो सके.