रांची(RANCHI): अमन साहू का शूटर मयंक सिंह ने पुलिस के सामने गैंग का पूरा राज खोल दिया है.साथ ही कई चौकाने वाले खुलासे किये है.जिसमें पाकिस्तान कनेक्शन और हथियार की खेप की अहम जानकारी दी है.अब इस ट्रैक पर ATS ने जाँच शुरू किया है.साथ ही पूरे मामले में कई लोग ATS की रडार पर आ गए है.जिनसे जल्द ही पूछताछ हो सकती है.हथियार सप्लाई में पाकिस्तान से भारत और झारखण्ड लाने के लिए एक पूरी टीम काम कर रही है.जिससे जल्द ही पर्दा उठने की सम्भवना है. इस पूरे पांच दिनों की पूछताछ में कई जानकारी पुलिस को मिली है.

इस मामले में DGP अनुराग गुप्ता ने बताया है कि मयंक से पूछताछ में कई सुराग हाथ लगे है. जिसमें पाकिस्तान से हथियार सप्लाई की भी जानकारी है. उन्होंने बताया है कि पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए बॉर्डर इलाके में हथियार ड्राप किये जाते है. फिर  चंडीगढ़ के कुछ लोग हथियार को रिसीव करते है और  आगे भेजने का काम किया करते थे. इसके बाद उसे झारखण्ड तक पहुँचाने का काम किया जाता था .इस पूरे काम में कई लोग लगे हुए थे जिन्हे अब तलाशने की कवायद जारी है.जल्द ही इसका खुलासा होगा

मामले में जानकारी देते हुए एटीएस एसपी ऋषभ झा ने बताया कि मयंक से रिमांड पर लेकर जो पूछताछ हुई थी. उसमें कई अहम खुलासे हुए हैं. उन्होंने बताया कि बीते कुछ वर्षों में देश में जो बड़े आपराधिक घटनाएं हुई हैं उनमें जिन हथियारों का इस्तेमाल किया गया था वह पाकिस्तान निर्मित है और ड्रोन  के जरिए भारत में हथियार इंपोर्ट किए जाते हैं. इसके साक्ष्य भी मौजूद हैं. वहीं उन्होंने बताया कि ड्रोन इंपोर्ट किए जाने के बाद उसका पेमेंट हवाला के जरिए होता है. भारत से यूरोप फिर मलेशिया फिर थाईलैंड होते हुए हवाला के जरिए पैसे पाकिस्तान भेजे जाते हैं. वही जब भारत वेपंस को इंपोर्ट कर लिया जाता है तो फिर कुरियर के जरिए गैंगस्टर तक पहुंचाया जाता है.

बता दे कि बीते 24 अगस्त को अमन साहू का सबसे करीबी मयंक को ATS ने अजरबैजान से प्रत्यर्पण कर रांची लेकर पहुंची.जिसके बाद रामगढ़ कोर्ट में पेशी हुई और फिर रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई.इस पूरे पूछताछ में हथियार सप्लाई  के चैन से लेकर पैसा निवेश का बड़ा खुलासा हुआ है. कैसे हथियार की सप्लाई होती थी और रंगदारी का पैसा कहा और कैसे खपाया जाता था इसकी जानकारी मिली है. साथ ही अमन  और लॉरेंस   के बीच साठगाठ से जुडी जानकारी मिली है. मयंक ने कई लोगों के नाम भी ATS को बताया है. अब ATS उससे पूछताछ कर सकती है.