रांची (RANCHI) : झारखंड के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्तियों में महेश सीडगे, जगन देसाई, कमल देसाई, शीतल देसाई, बिपिन परमार सहित दो अन्य शामिल हैं. ये सभी विजन और मार्शल कंपनी से जुड़े अधिकारी बताए जा रहे हैं.

एसीबी की टीम ने इन आरोपियों को मुंबई और गुजरात से धर दबोचा. जांच में यह सामने आया था कि विजन और मार्शल कंपनियों की दी गई बैंक गारंटी फर्जी थी, जिसके खुलासे के बाद यह पूरा मामला सुर्खियों में आया था.

इस घोटाले में एसीबी पहले ही कई बड़ी गिरफ्तारियां कर चुकी है. अब तक राज्य के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विनय चौबे, छत्तीसगढ़ के कारोबारी सिद्धार्थ सिंघानिया, झारखंड के आईएएस अधिकारी अमित प्रकाश, और प्रिज्म होलोग्राफी के डायरेक्टर विधु गुप्ता को गिरफ्तार किया जा चुका है. हालांकि समय पर चार्जशीट दाखिल न होने के कारण इन सभी को अदालत से जमानत मिल चुकी है.

एसीबी ने इस मामले में कांड संख्या 9/2025 दर्ज की है. एजेंसी ने इन सात आरोपियों के खिलाफ पिछले महीने कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी करवाया था. गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर रांची लाया जा रहा है, जहां उन्हें एसीबी की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा.

यह कार्रवाई झारखंड के शराब घोटाले की जांच में अब तक की सबसे महत्वपूर्ण प्रगति मानी जा रही है, जिससे इस बड़े भ्रष्टाचार मामले की परतें और खुलने की उम्मीद है.