रांची (RANCHI) : भाकपा माओवादी संगठन द्वारा प्रस्तावित प्रतिरोध सप्ताह और बंदी के मद्देनज़र झारखंड पुलिस मुख्यालय में मंगलवार को प्रेस वार्ता आयोजित की गई. आईजी ऑपरेशन माइकल एस. राज ने बताया कि 15 अक्टूबर को झारखंड, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में बंदी का आह्वान किया गया है. इसके मद्देनज़र पूरे राज्य में सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किए गए हैं और पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. 

आईजी ऑपरेशन ने बताया कि हाल के दिनों में झारखंड पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ कई सफल अभियान चलाए हैं, जिनमें 32 नक्सली मारे गए हैं. इनमें से अधिकांश कार्रवाई सारंडा के अलावा अन्य इलाकों में हुई है. उन्होंने स्पष्ट किया कि बंदी का कोई विशेष असर राज्य में नहीं पड़ेगा. 

उन्होंने कहा कि झारखंड में इस समय लगभग 80 सक्रिय माओवादी हैं, जिनमें से करीब 65 सारंडा क्षेत्र में और बाकी अन्य जिलों में सक्रिय हैं. घाटशिला उपचुनाव और बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं.

रिपोर्ट : संतोष सिंह