रांची (RANCHI) : झारखंड में नशीले पदार्थों की तस्करी और अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. राज्य पुलिस मुख्यालय की ओर से पांच जिलों में विशेष एनडीपीएस (NDPS) थानों के गठन को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है.

आईजी मुख्यालय के निर्देशानुसार, गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने रांची, चतरा, जमशेदपुर, खूंटी और हजारीबाग में एक-एक एनडीपीएस थाना अधिसूचित किया है. संबंधित जिलों के अधिकारियों को अधिसूचना की प्रति भेज दी गई है ताकि आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा सके.

बताया गया है कि झारखंड में अफीम, गांजा और अन्य मादक पदार्थों के अवैध व्यापार और खेती पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से इस प्रस्ताव को राज्य कैबिनेट ने 24 सितंबर को मंजूरी दी थी. इन विशेष थानों की स्थापना के बाद मादक पदार्थों की तस्करी, परिवहन और अवैध गतिविधियों से जुड़े मामलों में अधिक प्रभावी और त्वरित कार्रवाई संभव हो सकेगी. इस कदम से राज्य में ड्रग्स के नेटवर्क को तोड़ने और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी.