गढ़वा(GARHWA): बिहारके   रोहतास जिला के सासाराम से राजद पार्टी के प्रत्याशी सह नियमित वारंटी सतेंद्र साह को 21 वर्ष पहले की पुराने डकैती केस में सासाराम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.सतेंद्र पर झारखंड के गढ़वा सदर थाना क्षेत्र में वर्ष 2004 के एक पुराने डकैती मामले में गिरफ्तार किया गया.

नामांकन के बाद सासाराम पुलिस ने गिरफ्तार कर गढ़वा थाना प्रभारी सुनील तिवारी को जानकारी दी है. साथ ही गढ़वा एसपी अमन कुमार ने की पुष्टि,की है.

 वंही रोहतास के सासाराम से राजद प्रत्याशी सतेंद्र साह को लेकर बिहार पुलिस, दस गाड़ियों के काफिले के साथ गढ़वा पहुंची है.आगे की कार्यवाई मे जुटी सदर थाने की पुलिस,शहर के चिरौंजिया मोड़ पर वर्ष 2004 मे बैंक की राशि लूटने का है आरोप,अबतक विभिन्न थानो मे 20 से अधिक मामले है दर्ज.


बिहार चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के दौरान एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है.झारखंड की गढ़वा पुलिस ने बिहार के सासाराम से राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी सत्येंद्र  शाह को गिरफ्तार किया है. सत्येंद्र शाह सासाराम अनुमंडल कार्यालय में नामांकन करने पहुंचे थे नामांकन प्रक्रिया पूरा करने के बाद झारखंड की गढ़वा पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है.

प्रत्याशी की गिरफ्तार होने के बाद कुछ देर के लिए लोग सकते में आ गए थे. सत्येंद्र शाह को गिरफ्तार करने के बाद झारखंड पुलिस गढ़वा लाई है जहां उन्हें कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा. गढ़वा पुलिस पदाधिकारी प्रमोद केशरी ने बताया कि सत्येंद्र शाह के खिलाफ 2004 में गढ़वा में एफआईआर दर्ज हुआ था. सत्येंद्र शाह कांड संख्या 320/2004 के आरोपी है. यह मुकदमा  डकैती से जुड़ा हुआ है. उन्होंने ने बताया कि  मामले में वारंट पहले से जारी था उन्हें गिरफ्तार किया गया है और गढ़वा लाया गया है. वहीं इस केस के आ ई ओ ने बताया कि यह लाल वारंटी था जिसे डकैती मामले में बिहार पुलिस ने गिरफ्तार कर गढ़वा पुलिस को सौंपी है यह राजद पार्टी से सासाराम विधानसभा से चुनावी मैदान मे है.

मंगलवार को सत्येंद्र शाह को कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा. दरअसल सत्येंद्र शाह के साथ  रोहतास पुलिस के साथ सुरक्षा बल भी  गढ़वा पहुंचे हैं. मंगलवार को पूरे मामले में पता चल पाएगा कि राजद प्रत्याशी सत्येंद्र शाह को न्यायिक हिरासत में भेजा जाता है या उन्हें जमानत मिलती है.

रिपोर्ट:धर्मेंद्र कुमार