रांची (RANCHI): झारखंड की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह स्विट्जरलैंड के ल्यूसेर्न शहर में आयोजित होने वाले प्रोग्रेसिव अलायंस जेंडर इक्वेलिटी कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगी. यह वार्षिक सम्मेलन शनिवार, 25 अक्टूबर को सुबह 9:15 से 10:45 बजे तक आयोजित किया जाएगा.
इस अंतरराष्ट्रीय मंच पर मलेशिया, ग्वाटेमाला, न्यूज़ीलैंड, डेनमार्क और तंजानिया सहित कई देशों की महिला नेता भाग लेंगी. दीपिका पांडेय सिंह “ऑनलाइन लैंगिक-आधारित हिंसा का मुकाबला करने के सबक” विषय पर एक पैनल चर्चा में बतौर वक्ता शामिल होंगी. इस कार्यक्रम का आयोजन प्रोग्रेसिव अलायंस के वार्षिक जेंडर इक्वेलिटी सम्मेलन के तहत किया जा रहा है, जिसमें स्विट्जरलैंड की सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी सहयोगी के रूप में भागीदार है.
कॉन्फ्रेंस का मुख्य उद्देश्य डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर महिलाओं के खिलाफ बढ़ती ऑनलाइन हिंसा और उत्पीड़न को लेकर वैश्विक जागरूकता फैलाना है. इस दौरान चर्चा होगी कि डिजिटल सुरक्षा, जवाबदेही और संरक्षण को कैसे मजबूत बनाया जाए और साथ ही लोकतांत्रिक भागीदारी को सुनिश्चित रखा जाए. मंत्री दीपिका से यह भी पूछा जाएगा कि राजनीति में महिलाओं को ऑनलाइन हिंसा का सामना क्यों करना पड़ता है, राजनीतिक दलों और संसदों की इसमें क्या भूमिका हो सकती है, और इस समस्या से निपटने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में किस तरह का सहयोग संभव है.

Recent Comments