रांची(RANCHI): झारखंड में टाइगर जयराम महतो गाड़ी के ऊपर बैठ कर जन संपर्क करना महंगा पड़ गया. डीसी ने नोटिस जारी कर जवाब देने का आदेश दिया है. इस खबर के सामने आने के साथ ही अब सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा हुआ. और कई तस्वीर पोस्ट कर JLKM ने पूछा की इसपर बोलने या नोटिस जारी करने की हिम्मत किसी में है.

इस पोस्ट के बाद कई यूजर ने सवाल खड़ा किया है और पूछा है कि आखिर राज्य में दो तरह का कानून कैसे चल रहा है. किसी को तुरंत नोटिस जारी कर दिया जाता है.लेकिन बड़े नेताओं को कोई कुछ नहीं बोलता है. उदाहरण के तौर पर हेमंत सोरेन,कल्पना सोरेन,राहुल गांधी और पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर पोस्ट की जा रही है. और सवाल पूछा जा रहा है कि आखिर इनको नोटिस कब भेजा जाएगा.

दरअसल यह बवाल खड़ा होने की वजह कुछ और नहीं बल्कि एक दिन पहले घाटशिला उपचुनाव में JLKM के प्रत्याशी रामदास सोरेन के नामांकन में जयराम महतो शामिल हुए और गाड़ी के ऊपर बैठ कर ही जनसम्पर्क करने लगे. जिसके बाद एक यूजर ने सोशल साइट एक्स पर इसे पोस्ट कर कार्रवाई की मांग की. जिसके बाद नियम का उल्लंघन करने मामला में डीसी ने नोटिस जारी किया. और JLKM को जवाब दाखिल करने का आदेश दे दिया.

इसके बाद से ही जयराम के समर्थकों ने मोर्चा खोल दिया. उस यूजर को भी घेर रहे है और सवाल पूछ रहे है कि आखिर बोलना है तो सभी को बोलिए किसी एक को टारगेट करना सही नहीं है.