धनबाद (DHANBAD) : धनबाद मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेलो इंडिया अस्मिता किकबॉक्सिंग लीग का भव्य आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में धनबाद जिले की 153 महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपने शानदार प्रदर्शन से महिला सशक्तिकरण का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धनबाद सांसद ढुल्लू महतो रहे, जिन्होंने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. मीडिया से बातचीत में सांसद ढुल्लू महतो ने कहा कि धनबाद की बेटियाँ अब खेल के हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही हैं, और केंद्र व राज्य सरकार की योजनाएँ उनके लिए नए अवसरों के द्वार खोल रही हैं.

इस आयोजन में सांसद ढुल्लू महतो का विशेष सहयोग और मार्गदर्शन रहा, जिनकी प्रेरणा व सहायता से यह कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा. प्रतियोगिता का आयोजन धनबाद किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में किया गया, जिसके महासचिव राज संचू राजवार और झारखंड एमेच्योर स्पोर्ट्स किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव प्रवीण कुमार के संयुक्त नेतृत्व में प्रतियोगिता का सफल संचालन हुआ.

महिला खिलाड़ियों के प्रशिक्षण, चयन और आयोजन की संपूर्ण व्यवस्था दोनों पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में की गई. कार्यक्रम के सफल संचालन में रंसी मोहम्मद इस्लाम और आशीष कुमार का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा. कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला खेल विभाग का विशेष सहयोग रहा.

रिपोर्ट : नीरज कुमार