रांची(RANCHI): झारखंड के गैंगस्टर सुजीत सिन्हा और भगोड़े प्रिंस खान का गठजोड़ हो चुका है. प्रिंस खान सुजीत सिन्हा गिरोह को पाकिस्तान के मॉडर्न हथियार मुहैया कराता है तो वही सुजीत सिन्हा इसके एवज में प्रिंस को पैसे और गुर्गे मुहैया कराता है.इसका खुलासा रांची के सिटी एसपी ने प्रेस वार्ता कर किया है.
झारखंड की राजधानी रांची, धनबाद सहित प्रदेश के दूसरे हिस्सों में इन दिनों प्रिंस खान और सुजीत सिन्हा के साथ कोयलांचल शांति सेना का नाम कुछ ज्यादा ही सुर्खियों में था. जिसका खुलासा करते हुए रांची पुलिस ने प्रिंस खान और सुजीत सिन्हा गिरोह के 05 सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिसमें लेडी डॉन रिया सिन्हा जो सुजीत सिन्हा की पत्नी है उसे भी भी गिरफ्तार किया है. जो इस पूरे गिरोह का संचालन कर रही थी. रिया के इशारे पर ही व्यवसायियों को कॉल और फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया जा रहा था. वही इसके साथ ही बबलू खान उर्फ एनामुल, रवि आनंद, मो सिराज और मो शाहिद को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस के अनुसंधान में कई अहम खुलासे हुए है जिसमें प्रिंस और सुजीत सिन्हा गिरोह के गठजोड़ की बात सामने आई है. वही इस बात के पुख्ता साक्ष्य मिले है कि प्रिंस खान जो फिलहाल UAE में है उसके द्वारा सुजीत सिंह गिरोह को पाकिस्तान से हथियार मुहैया कराए जाते थे. पाकिस्तान से हथियार ड्रोन के माध्यम से बॉर्डर क्रॉस कराए जाते थे जिसके बाद उन्हें विभिन्न माध्यमों से झारखंड के विभिन्न इलाकों में भेजा जाता था. वही हथियारों की अंतिम डिलीवरी के लिए लड़कियों की मदद ली जाती थी.

Recent Comments