चतरा (CHATRA) : चतरा जिले के इटखोरी थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक बार फिर दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देकर दहशत फैला दी है. थाने से महज पांच किलोमीटर दूर गोलाकाबर गांव में एसबीआई सीएसपी संचालक विकास कुमार से बंदूक की नोक पर लाखों रुपये लूट लिए गए. कुमार ने बताया कि अपाचे बाइक पर सवार चार अपराधी पहुंचे और बंदूक की नोक पर उनसे लूटपाट की और फिर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने पर इटखोरी थाना पुलिस ने पीसीआर वैन के साथ पीछा किया. पुलिस के अनुसार, पीछा होते देख अपराधी मयूरहंड के डंडहा घाटी के जंगल में भाग गए. इटखोरी थाना प्रभारी ने बताया कि बाइक सवार चार अपराधियों ने सीएसपी संचालक से पैसे और फोन लूट लिए. पुलिस ने पूरे जंगल की घेराबंदी कर सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही भाग रहे अपराधियों को पकड़ लेंगे.

Recent Comments