रांची (RANCHI) : मांडर थाना क्षेत्र के ब्राम्बे में स्थित गुलजार मोबाइल दुकान में शुक्रवार की देर रात चोरों ने बड़ी चोरी को अंजाम दिया. चोर दुकान का एस्बेस्टस तोड़कर अंदर घुसे और करीब 3 लाख 50 हजार रुपये मूल्य के मोबाइल फोन और एसेसरीज लेकर फरार हो गए.

दुकान संचालक गुलजार ने बताया कि दुकान रांची–मेदिनीनगर मुख्य मार्ग पर ब्राम्बे चौक के पास स्थित है. रोजाना की तरह शुक्रवार रात वह दुकान बंद कर घर चले गए थे. लेकिन शनिवार सुबह जब दुकान खोली तो ताले टूटे मिले और अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था. चोरी की वारदात को दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद कर लिया गया है.

गुलजार ने इस संबंध में मांडर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है और फुटेज पुलिस को सौंप दी है. थाना प्रभारी मनोज करमाली ने बताया कि वीडियो फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है और तकनीकी टीम जांच में जुटी हुई है. इस घटना के बाद इलाके के दुकानदारों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ गई है.