धनबाद (DHANBAD) : कहने को तो बिहार में शराबबंदी है, लेकिन बंगाल से लेकर झारखंड की शराब बिहार में खूब भेजी जा रही है. पुलिस जब जब सड़क पर सक्रिय होती है, शराब की बड़ी खेप पकड़ी जाती है. सूचना के मुताबिक धनबाद की गोविंदपुर पुलिस ने शराब जब्ती की एक बड़ी कार्रवाई की है. 6000 बोतल विदेशी शराब से लदे एक पिकअप वाहन को जब्त किया है. साथ ही एक आरोपी गिरफ्तार भी किया गया है.
पुलिस को यह सफलता पेट्रोल पंप के पास जीटी रोड पर मिली. पुलिस संदिग्ध वाहनों की जांच के लिए विशेष अभियान चला रही थी. इसी दौरान शनिवार की रात शराब से भरा पिकअप वैन पहुंचा. पुलिस को देखते ही चालक वाहन छोड़कर भागने की कोशिश करने लगा. हालांकि पुलिस ने उसे दौड़कर पकड़ लिया.
गिरफ्तार चालक बिहार के नालंदा का रहने वाला है. वाहन की तलाशी लेने पर उसमें 125 कार्टून विदेशी शराब पकड़ी गई. जिसमें प्रत्येक कार्टून में 48 बोतल शराब थी. इसके अलावा वाहन से एक मोबाइल फोन और 50 किलो आलू के 10 बोरे बरामद किए गए.
दरअसल बिहार में शराबबंदी की आड़ में शराब के तस्कर सक्रिय हो गए हैं. बिहार में कई नए सिंडिकेट तैयार हो गए है. इस सिंडिकेट का लिंक दूसरे राज्यों तक फैल गया है. नतीजा होता है कि आस पड़ोस के राज्यों से शराब बिहार पहुंचाई जाती है. समय-समय पर इसका खुलासा होते रहता है.
रिपोर्ट : धनबाद ब्यूरो
Recent Comments