सीतामढ़ी(SITAMADHI): बिहार में एक बार फिर प्रेम और विश्वास के साथ खिलवाड़ का मामला सामने आया है. जहां सीतामढ़ी जिला की रहने वाली एक युवती ने सुगौली थाना क्षेत्र निवासी सुमन तिवारी पर शादी का झांसा देकर सात वर्षों तक शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है.

क्या है पीड़ित युवति का आरोप ?

पीड़िता का कहना है कि वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए पटना में रह रही थी.इसी दौरान उसकी पहचान सुमन तिवारी से हुई और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं. आरोप है कि सुमन ने विवाह का वादा कर युवती से शारीरिक संबंध बनाए और यह सिलसिला करीब सात वर्षों तक चलता रहा.

7 सालों के दौरान कराया गर्भपात

युवती ने बताया कि इस दौरान वह गर्भवती भी हो गई थी, लेकिन आरोपित ने उसका जबरन गर्भपात करा दिया.इस बीच अचानक उसे जानकारी मिली कि सुमन तिवारी की सगाई किसी अन्य लड़की से हो चुकी है.युवती ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.