टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : दीपावली छठ पूजा से पहले मंईयां सम्मान योजना की अक्टूबर माह की राशि यानी की 15वीं किस्त आनी शुरू हो जाएगी. सरकार का कहना है कि त्योहारों के मौसम में किसी भी महिला को आर्थिक तंगी का सामना न करना पड़े, यह सुनिश्चित करने के लिए इस महीने की किस्त पहले ही जारी कर दी जाएगी. जिन महिलाओं को पिछली यानी कि 14वीं किस्त मिल चुकी है, उनके खातों में ₹2,500 की राशि हस्तांतरित की जाएगी.
अगर नहीं मिली किस्त तो जानिए क्या करें?
अगर किसी महिला को मंईयां सम्मान योजना की किस्त उसके खाते में नहीं मिली है, तो उन्हें सबसे पहले अपने दस्तावेज़ों की जांच कर लेनी चाहिए ताकि वे अपडेट हो जाएं. यह भी सुनिश्चित करना ज़रूरी है कि आपका आधार कार्ड और बैंक खाता ठीक से लिंक हो. अगर सब कुछ ठीक है और पैसा नहीं आया है, तो नज़दीकी ब्लॉक कार्यालय या पंचायत से संपर्क करें और अपनी शिकायत दर्ज कराएँ.
झारखंड सरकार ने मंईयां सम्मान योजना के लिए एक टोल-फ्री नंबर 1800-890-0215 भी जारी किया है. आप कॉल करके अपनी समस्या बता सकते हैं, जिसके बाद संबंधितअधिकारी आपकी शिकायत पर कार्रवाई करेंगे. अगर आप पात्र पाए जाते हैं, तो अगले 24 घंटों के भीतर राशि आपके खाते में भेज दी जाएगी.
विभाग की गाइडलाइन के आधार पर भेजी जाएगी राशि
योजना की किस्त विभाग की गाइडलाइन और मापदंडों के आधार पर भेजी जाएगी. आपका आधार बेस्ड बैंक खाता होना अनिवार्य है. साथ ही योजना की वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी होनी चाहिए. आपका आधार कार्ड और राशन कार्ड लिंक होना चाहिए. योजना में किसी भी तरह की त्रुटि नहीं होनी चाहिए. यानी योजना का फॉर्म भरते समय सभी जानकारियां सही-सही दी गई हों. ऐसे में आपकी किस्त खाते में आएगी.

Recent Comments