टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : राज्य सरकार ने दिवाली से पहले मंईयां योजना के लाभुकों को 15वीं किस्त की राशि को भुगतान कर दिया है. लेकिन कई ऐसे भी लाभुक हैं, जिनके खाते में मंईयां योजना की 15वीं किस्त की राशि नहीं गई है. ऐसे में जिन लाभार्थियों के खातों में पैसा नहीं पहुंचा है, वे इस बात को लेकर चिंतित हैं कि उन्हें योजना की 15वीं किस्त मिलेगी या नहीं. कुछ लाभार्थी ऐसे भी हैं जिनके खातों में सब कुछ ठीक होने के बावजूद पैसा नहीं पहुंचा है. ऐसे में महिलाएं सवाल कर रही हैं कि उन्हें इस योजना के तहत पैसा क्यों नहीं मिल रहा है.
अगर आपको 15वीं किस्त नहीं मिली है तो क्या करें?
अगर किसी महिला को मंईयां सम्मान योजना की 15वीं किस्त उसके खाते में नहीं मिली है, तो उसे सबसे पहले अपने दस्तावेज़ों की जांच कर लेनी चाहिए ताकि वे अपडेट हो जाएं. यह भी सुनिश्चित करना ज़रूरी है कि उसका आधार कार्ड और बैंक खाता लिंक हो. अगर सब कुछ ठीक है और पैसा नहीं आया है, तो नज़दीकी ब्लॉक कार्यालय या पंचायत से संपर्क करें और शिकायत दर्ज करें.
इस नंबर पर करें कॉल, तुरंत मिलेगी मदद
झारखंड सरकार ने मंईयां सम्मान योजना के लिए एक टोल-फ्री नंबर 1800-890-0215 भी जारी किया है. आप कॉल करके अपनी समस्या बता सकते हैं, जिसके बाद संबंधित अधिकारी आपकी शिकायत पर कार्रवाई करेंगे. अगर आप 15वीं किस्त के लिए पात्र पाई जाती हैं, तो 24 घंटे के भीतर राशि आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी.
विभाग की गाइडलाइन के आधार पर राशि का भुगतान
योजना की किस्त विभाग की गाइडलाइन और मापदंडों के आधार पर भेजी गई है. आपका आधार बेस्ड बैंक खाता होना अनिवार्य है. साथ ही योजना की वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी होनी चाहिए. आपका आधार कार्ड और राशन कार्ड लिंक होना चाहिए. योजना में किसी भी तरह की त्रुटि नहीं होनी चाहिए. यानी योजना का फॉर्म भरते समय सभी जानकारियां सही-सही दी गई हों. ऐसे में आपकी किस्त खाते में आएगी.
केवल इन लोगों को मिलेगी ₹2500 की राशि
मंईयां सम्मान योजना के तहत 15वीं किस्त का पैसा उन्हीं महिलाओं को मिलेगा जिनका आवेदन सही तरीके से हुआ होगा और जिनके दस्तावेजों में कोई गलती नहीं है. इसलिए जरूरी है कि महिलाएं समय-समय पर अपने आवेदन का स्टेटस चेक करती रहें और जरूरत पड़ने पर अपने नजदीकी पंचायत या सीएससी सेंटर पर जाकर फॉर्म में त्रुटि को ठीक कराएं.

Recent Comments