टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड के बेटी-बहनों को आज से फिर मंईयां योजना के लाभुकों को 15वीं किस्त भेजी जाएगी. योजना की किस्त देने की शुरुआत दिवाली से पहले से ही की गई है. यहां बताते चलें कि 12 जिलों में मंईयां योजना की 15वीं किस्त लाभुकों के खाते में भेजी जा चुकी है. इनमें रांची, धनबाद, देवघर, बोकारो, जमशेदपुर, लोहरदगा, गुमला, जामताड़ा, सिमडेगा, चतरा, पाकुड़ और गढ़वा जिले शामिल हैं. इन जिलों की महिलाओं के आवेदन और दस्तावेजों का सत्यापन पहले ही पूरा हो चुका था, इसलिए राशि सबसे पहले उनके खातों में भेजी जा रही है. बाकि बचे जिलों की महिलाओं के खातों में 20 से 25 अक्टूबर के बीच राशि भेज दी जाएगी. ऐसे में आज भी उम्मीद है कि रामगढ़, हजारीबाग, साहिबगंज, पलामू, सरायकेला, गिरिडीह समेत अन्य 12 जिलों में राशि भेजी जाएगी. सरकार चाहती है कि सभी महिलाओं को उनका हक मिल जाए ताकि वे खुशी-खुशी यह त्योहार मना सकें और अपने घर का खर्च आसानी से चला सकें.
इन महिलाओं को मिलेगें 5 हजार रुपये
जिन लाभुकों को 14वीं किस्त का भुगतान नहीं हुआ है. उनको इसी महीने दो महीने की किस्त यानि की 5 हजार की राशि का भुगतान किया जाएगा. सरकार का कहना है कि पिछली किस्त पाने से चूकी सभी महिलाओं को दोनों किस्तें एक साथ मिलेंगी. इससे न केवल महिलाओं को योजना का लाभ मिलेगा, बल्कि उन्हें समय पर दोहरी राहत भी मिलेगी. बाकी महिलाओं को नियमित ₹2,500 का भुगतान किया जा रहा है.
विभाग की गाइडलाइन के आधार पर राशि का भुगतान
योजना की किस्त विभाग की गाइडलाइन और मापदंडों के आधार पर भेजी जाएगी. आपका आधार बेस्ड बैंक खाता होना अनिवार्य है. साथ ही योजना की वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी होनी चाहिए. आपका आधार कार्ड और राशन कार्ड लिंक होना चाहिए. योजना में किसी भी तरह की त्रुटि नहीं होनी चाहिए. यानी योजना का फॉर्म भरते समय सभी जानकारियां सही-सही दी गई हों. ऐसे में आपकी किस्त खाते में आएगी.
ऐसे चेक करें स्टेटस
- सबसे पहले, महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- होमपेज पर, "लॉगिन" विकल्प पर क्लिक करें.
- लॉग इन करने के लिए अपना आवेदन संख्या या आधार संख्या और पासवर्ड दर्ज करें.
- लॉग इन करने के बाद, "आवेदन और भुगतान स्थिति" पर क्लिक करें.
- एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और "ओटीपी प्राप्त करें" पर क्लिक करना होगा.
- सत्यापन प्रक्रिया पूरी करने के लिए अपने मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें.
- इसके बाद, आपकी आवेदन स्थिति और भुगतान विवरण स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे.

Recent Comments