टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड सरकार अपना वादा निभाते हुए मंईयां योजना की 15वीं किस्त 17अक्टूबर रु2500 लाभुकों के खाते में भेज रही है. यह राशि धीरे-धीरे सभी जिलों में योग्य महिलाओं के खाते में ट्रांसफर की जा रही है, हालांकि आज भी मंईयां योजना के लाभुकों को 15वीं किस्त भेजी जाएगी. उम्मीद की जा रही है कि लोहरदगा, धनबाद, देवघर, बोकारो, गुमला, जामताड़ा, सिमडेगा, चतरा, पाकुड़ के बचे हुए लाभुकों को आज राशि भेजी जाएगी. इसको लेकर विभाग की ओर से भुगतान प्रक्रिया तेज कर दी गई है. इधर मुख्यमंत्री हेमंत सोरान ने सभी राज्यवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं और उनके परिवार के साथ त्योहार खुशी से मनाने की कामना की है.

ऐसे चेक करें स्टेटस

अगर आप जानना चाहते हैं कि मंईयां सम्मान योजना की 15वीं किस्त आपके बैंक अकाउंट में आई है या नहीं, तो आपको 15वीं किस्त का स्टेटस आसानी से चेक करने के लिए दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर अपना स्टेटस चेक कर सकते है-

  • जब भी सरकार मंईयां सम्मान योजना के तहत फंड ट्रांसफर करती है, तो सबसे पहले आपके बैंक से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक SMS भेजा जाता है.
  • कभी-कभी पैसे आपके अकाउंट में क्रेडिट हो जाते हैं, लेकिन टेक्निकल वजहों से SMS नहीं मिलता है. ऐसे में, आप अपने बैंक अकाउंट में जाकर स्टेटस चेक कर सकते हैं.
  • आप यह जानकारी अपने पास के कस्टमर सर्विस सेंटर या नेट बैंकिंग, गूगल पे और फोनपे जैसे ऐप से भी ले सकते हैं.
  • आप मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट mmmsy.jharkhand.gov.in पर जाकर भी अपना स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.

इन महिलाओं को मिलेंगे ₹5,000

इस बार सभी महिलाओं को इस योजना का सीधा लाभ मिलेगा, क्योंकि सरकार ने घोषणा की है कि जिन महिलाओं को पिछली यानी 14वीं किस्त नहीं मिली थी, उन्हें दोगुनी राशि मिलेगी. सरकार अब उन्हें दोनों किश्तों में एक साथ कुल 5,000 रुपये का भुगतान करेगी.