जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): सीतारामडेरा पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने दशरथ शुक्ला के एक और करीबी सहयोगी को गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि दशरथ शुक्ला को हाल ही में रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. उस पर प्रिंस खान और सुजीत सिन्हा के नाम पर रंगदारी मांगने का आरोप है.
पुलिस ने गिरफ्तार युवक के पास से एक पिस्टल और जिंदा गोली बरामद की है. जानकारी के अनुसार, 10 अक्टूबर को शहर के एक व्यापारी हरेराम सिंह के घर पर रंगदारी के नाम पर फायरिंग की गई थी. यह रंगदारी प्रिंस खान और सुजीत सिन्हा के नाम पर मांगी गई थी.
फायरिंग की इस घटना के बाद सीतारामडेरा थाना में मामला दर्ज किया गया और पुलिस ने जांच शुरू की. जांच के दौरान 27 और 28 अक्टूबर की रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि फायरिंग में शामिल एक आरोपी सिदगोड़ा इलाके के एक घर में छिपा हुआ है. जब पुलिस ने उस घर पर छापा मारा, तो आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें आरोपी घायल हो गया. उसे इलाज के लिए टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसके बाद कल शाम पुलिस को सूचना मिली कि दशरथ शुक्ला का एक करीबी सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में देखा गया है. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए छापेमारी की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक पिस्टल और जिंदा कारतूस जब्त किए गए. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.
इस पूरे मामले की जानकारी जमशेदपुर के सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने प्रेस वार्ता के माध्यम से दी.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा

Recent Comments