धनबाद (DHANBAD) : वाहन लगाने और गोलगप्पे खाने को लेकर शुक्रवार को धनबाद के सदर थाना क्षेत्र स्थित प्रभातम मॉल के सिक्युरिटी गार्डों और धैया खटाल निवासी सुशील गिरी के बीच जमकर मारपीट हुई है. जिसमें सुशील गिरी की नाक बुरी तरह से जख्मी हो गया. जिसे बेहतर इलाज के लिए पुलिस ने धनबाद के स्वर्गीय निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) में भर्ती कराया है.

इस संबंध में घायल बिजली मिस्त्री सुशील गिरी ने बताया कि आज वो गोलगप्पे खाने प्रभातम मॉल गए हुए थे. तभी गाड़ी लगाने को लेकर मॉल में तैनात एक महिला सिक्युरिटी गार्ड से उनकी बहस हो गई. जिसके बाद महिला सिक्युरिटी गार्ड के साथ मौके पर पहुंचे अन्य 5-6 के संख्या में अन्य सिक्युरिटी गार्डों ने गुंडई करते हुए उसकी जमकर पिटाई कर दी.

इसके बाद घायल अवस्था में ही सुशील ने 100 नंबर डायल कर घटना की सूचना पुलिस को दी. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सुशील को पहले इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ से बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने उसे एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.

रिपोर्ट-नीरज कुमार