दुमका (DUMKA) : ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह दुमका पहुंची. परिषद में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनने का दावा किया. एनडीए के दावे को उन्होंने हवा हवाई करार देते हुए कहा कि एनडीए तो 400 पार का भी दावा कर रही थी लेकिन कैसे फेल हुआ वह भी सामने है. उन्होंने कहा कि बिहार में इंडिया गठबंधन के घटक दलों के कार्यक्रमों में मतदाता बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं. वोट चोरी का प्रयास हुआ इसके बावजूद वहां महागठबंधन की सरकार बनेगी.

गठबंधन के तमाम दल मजबूती के साथ एक प्लेटफार्म पर चुनाव लड़ेगे : मंत्री

सीट बंटवारे का मामला अभी तक स्पष्ट नहीं होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि घोषित हो जाना चाहिए था, बहुत जल्द सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा. उन्होंने कहा कि पहले बीजेपी और जदयू अपने गठबंधन को संभाले, महागठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक है. मंत्री ने कहा कि टिकट के समय थोड़ी बहुत बातें होती है लेकिन महागठबंधन से ज्यादा एनडीए गठबंधन में उठा पटक हो रहा है.

महागठबंधन में झामुमो के शामिल होने या ना होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कई दौर की वार्ता हो चुकी है कल तक सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा. महागठबंधन के तमाम घटक दल एक प्लेटफार्म पर आकर मजबूती से चुनाव लड़ेंगे. बिहार की जनता जो बदलाव चाहती है उसे धरातल पर उतारा जाएगा. जन सुरज के बिहार बदलाव के दावे पर उन्होंने कहा कि चुनाव में कई दल के लोग खड़े होते हैं इसका मतलब यह नहीं कि उन्हें जनता सत्ता की चाबी सौंप दे.