रांची (RANCHI) : आम लोगों की समस्याओं का समाधान हो इस दिशा में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय की ओर से जनता दरबार का लगातार आयोजन किया जा रहा है. कुछ दिनों के अंतराल पर काँग्रेस के तमाम मंत्री लोगों से रुबरू होकर उनकी समस्याओं को सुनते हैं और इसका समाधान भी करते हैं. इसी कड़ी में आज ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जन समस्याओं को सुना और उनके समाधान की दिशा में प्रयास किया है.

ऐसे में जेएसएससी के सफल अभ्यर्थियों और जमीन से जुडे लोगों की समस्याओं समेत कई अन्य तरह की समस्याओं को सुनने के बाद ग्रामीण विकास मंत्री ने तुरंत ही CO सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया ताकि लोगों को प्रशासनिक स्तर पर मदद मिल सके. 

बाद में पत्रकारों से बातचीत में मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन संवेदनशीलता के साथ समस्याओं से अवगत होते हैं और उनके हल की दिशा में प्रयास करते हैं. उन्हीं के मार्गदर्शन में राज्य के मंत्री, विधायक, अन्य जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी भी जन समस्याओं के प्रति काफी गंभीर है. उन्होंने कहा कि जनता दरबार में समस्याओं का आना बड़ी बात नहीं है, बल्कि समस्याओं का आसानी से निराकरण हो, यह बड़ी बात है.