जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर में लोकआस्था के महापर्व छठ की शुरुआत कल नहाय-खाय के साथ होगी. इसे लेकर जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा दास साहू ने अपने क्षेत्र में पड़ने वाले सभी नदी घाटों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कुछ स्थानों पर सफाई व्यवस्था में कमियां पाईं. इस पर विधायक ने जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमेटी (JNAC) के नगर आयुक्त कृष्णा कुमार को फोन कर उन घाटों की जल्द साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया.

विधायक ने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में स्वर्णरेखा नदी किनारे कुल 11 छठ घाट हैं. इनमें से कुछ स्थानों पर सफाई कार्य चल रहा है, जबकि कुछ घाटों पर अब भी काम अधूरा है. इस संबंध में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सूचित किया है. उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि पर्याप्त मैन पावर लगाकर सभी घाटों की साफ-सफाई समय पर पूरी की जाए.

विधायक ने यह भी कहा कि सभी छठ घाटों पर सुरक्षा और लाइटिंग की पूरी व्यवस्था की जाएगी, ताकि व्रतधारियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.

रिपोर्ट : रंजीत ओझा