धनबाद (DHANBAD) : सांसद ढुल्लू महतो ने आज जगजीवन नगर स्थित अपने कार्यालय में जनसुनवाई की. जहाँ बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों ने अपनी समस्याएँ और शिकायतें रखीं. सांसद ने कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान भी किया.
मीडिया को संबोधित करते हुए, सांसद ढुल्लू महतो ने कहा कि जनसुनवाई का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक नागरिक की समस्याओं का समाधान करना है. उन्होंने जनता को आश्वासन दिया कि सुनवाई के दौरान दर्ज की गई सभी शिकायतों का गंभीरता से समाधान किया जाएगा. उन्होंने बस स्टैंड मुद्दे को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सांसद और विधायक धनबाद में योजनाओं को लागू करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार इन योजनाओं को लागू होने से रोक रही है. कुछ छुटभैये नेता धनबाद की जनता को गुमराह कर रहे हैं. सांसदों और विधायकों की आलोचना करने के बजाय, उन्हें राज्य सरकार के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए.
रिपोर्ट-नीरज कुमार

Recent Comments