जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत रामदास भट्ठा से ठेकेदार के बेटे का अपहरण किया गया. मुर्शिदाबाद से आए मजदूरों ने आइसक्रीम खिलाने के नाम पर बच्चे का अपहरण किया और फिर तीनों मजदूर फरार हो गए. देर रात तक जमशेदपुर के बॉर्डर पर पुलिस ने जांच अभियान चलाया. इधर परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है.
जमशेदपुर बिष्टुपुर थाना अंतर्गत रामदास भट्ठा निवासी फिरदौस गद्दी के 6 वर्षीय पुत्र आरिश गद्दी का कल देर शाम मुर्शिदाबाद के मजदूरों ने अपहरण कर लिया. मामले की जानकारी मिलने पर बिष्टुपुर पुलिस ने चांडिल, घाटशिला, बहरागोड़ा व आदित्यपुर मार्ग पर अलर्ट जारी कर सर्च अभियान शुरू कर दिया है. देर रात तक आरिश के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है, जिस कारण परिवार के लोग बदहवास होकर उसे खोजने के लिए कई मार्गों पर निकल गए हैं.
आरिश बिष्टुपुर स्थित नारभेराम स्कूल के एलकेजी का छात्र है. परिवार के लोग निजी गाड़ी से गालूडीह टोल प्लाजा पहुंचे, जहां टोल प्लाजा के कर्मियों ने बताया कि एक लाल रंग की गाड़ी में एक बच्चे को देखा गया है. अपहरण करने वालों में मुर्शिदाबाद के मजदूर आसिफ और इमरान शामिल हैं. हालांकि पुलिस देर रात तक बच्चे की खोज में लगी हुई है.
वहीं, जब पुलिस मजदूरों के घर जांच के लिए पहुंची तो पूरा सामान गायब मिला और मजदूर भी वहां से फरार थे. फिलहाल मामले पर पुलिस कुछ भी बोलने से इनकार कर रही है, लेकिन जल्द गिरफ्तारी की बात कर रही है.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा

Recent Comments