चाईबासा (CHAIBASA) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा क्षेत्र में भाकपा (माओवादी) नक्सलियों ने एक बार फिर हिंसक प्रदर्शन कर दहशत फैला दी है. मनोहरपुर प्रखंड के जराईकेला थाना क्षेत्र के कोलबोंगा में नक्सलियों ने जगह-जगह पोस्टर लगाकर सुरक्षा बलों के चल रहे ऑपरेशन कगार के खिलाफ विरोध जताया है. उन्होंने अपने पोस्टरों में “पुलिसिया दमन” और “राज्य प्रायोजित आतंक” का आरोप लगाते हुए जनता से इस अभियान का विरोध करने की अपील की है.

सड़क पर पेड़ काटकर लगाया जाम
नक्सलियों ने मनोहरपुर से कोलबोंगा को जोड़ने वाली मुख्य सड़क को अवरुद्ध कर दिया है. उन्होंने सड़क के बीचों-बीच बड़े-बड़े पेड़ काटकर गिरा दिए, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. पेड़ों के साथ-साथ उन्होंने चेतावनी भरे बैनर भी लगाए हैं, जिनमें पुलिस और प्रशासन के खिलाफ तीखे संदेश लिखे गए हैं.

बीएसएनएल टॉवर जलाया और सड़क उड़ाई
इसी क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से नक्सली लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. हाल ही में उन्होंने सारंडा के छोटानागरा थाना क्षेत्र के कुदलीबाद गांव में स्थित बीएसएनएल टॉवर को आग के हवाले कर दिया, जिससे इलाके में मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं ठप पड़ गईं.

इसके अलावा, कुदलीबाद से करिया गांव को जोड़ने वाली सड़क के एक हिस्से को नक्सलियों ने शक्तिशाली विस्फोट से उड़ा दिया. इस धमाके से सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और आसपास के गांवों में भय का माहौल बन गया है. प्रशासन ने घटनास्थल पर सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी है और पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.