चाईबासा (CHAIBASA) : सारंडा में नक्सलियों ने एक बार फिर आतंक मचाया है. बीती रात 13 और 14 अक्टूबर की दरम्यानी रात भाकपा (माओवादी) के नक्सलियों ने छोटानागरा थाना क्षेत्र के बहदा गांव में एयरटेल मोबाइल टावर में आग लगा दी. ग्रामीणों के अनुसार, देर रात लगभग एक दर्जन हथियारबंद नक्सली अचानक गांव में पहुंचे. उन्होंने पहले ग्रामीणों को घरों के अंदर रहने की चेतावनी दी, फिर टावर के पैनल और बैटरी उपकरणों पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. कुछ ही मिनटों में टावर धू-धू कर जलने लगा और पूरे इलाके में लपटें दिखाई देने लगीं.
आग लगने के बाद, टावर के उपकरणों के जलने और फटने की रुक-रुक कर तेज़ आवाज़ें सुनाई देने लगीं. ग्रामीणों ने बताया कि रात लगभग एक बजे तक पूरे इलाके में विस्फोट जैसी आवाज़ें सुनाई देती रहीं. टावर के चारों ओर धुआं फैल गया और बिजली के तार जलकर टूट गए. इस घटना के बाद, ग्रामीण पूरी रात दहशत में रहे. किसी की भी अपने घरों से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं हुई.
नक्सलियों ने घटनास्थल पर कई पोस्टर और पर्चे भी छोड़े, जिनमें अपने मारे गए साथियों का बदला लेने की धमकी दी गई थी. पोस्टर में 8 से 14 अक्टूबर तक एक हफ़्ते तक जवाबी कार्रवाई और 15 अक्टूबर को ऑपरेशन कगार के विरोध में झारखंड, बिहार, उत्तरी छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और असम पर हमले का आह्वान किया गया है. पोस्टर में साफ़ लिखा है, "घटना के बाद से, बहदा गाँव और आसपास के इलाकों में सन्नाटा पसरा है. ग्रामीणों के चेहरों पर डर साफ़ दिखाई दे रहा है." ग्रामीणों ने बताया कि रात में तेज़ आवाज़ सुनाई दी और फिर आग की लपटें दिखाई दीं. "हम सब अपने बच्चों के साथ अपने घरों में दुबके हुए थे." एक अन्य ग्रामीण ने आगे कहा, "टावर जलने से नेटवर्क पूरी तरह से ठप हो गया है. हम अपने फ़ोन पर बात नहीं कर पा रहे हैं, हमारे बच्चों की ऑनलाइन कक्षाएं बंद हैं, बैंकिंग कार्य बाधित हैं और यूपीआई लेनदेन बंद हो गए हैं." ग्रामीणों ने नक्सलियों से पुलिस के ख़िलाफ़ अपनी लड़ाई जनता पर न थोपने का भी आग्रह किया. एक युवक ने कहा, "टावर जलने से सिर्फ़ हमें परेशानी होती है, पुलिस को नहीं." "छोटानागढ़ पुलिस स्टेशन और एक सुरक्षा शिविर घटना स्थल से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर है." इसके बावजूद, नक्सली बेख़ौफ़ होकर गाँव में घुस गए और डेढ़ घंटे तक अपना उत्पात मचाते रहे. सूचना मिलते ही पुलिस सुबह घटनास्थल पर जाने की तैयारी में जुट गई. हालाँकि, इलाके में भारी सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ तलाशी अभियान जारी है.
रिपोर्ट-संतोष वर्मा

Recent Comments