रांची(RANCHI): झारखंड में भी पुलिस यूपी की तर्ज पर काम करना शुरू कर चुकी है.अब झारखंड में माफिया और उग्रवादियों की खैर नहीं है.इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए NIA और झारखंड पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप को पकड़ने में कामयाबी मिली है. सूत्रों की माने तो दिनेश गोप नेपाल में रह कर संगठन चला रहा था. पुलिस लंबे समय से तलाशी में जुटी थी लेकिन हर दिन दिनेश गोप अपना लोकैशन बदल रहा था जिससे इसे दबोचने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी है.बता दे कि दिनेश गोप के ऊपर झारखंड पुलिस ने 25 लाख और NIA ने पाँच लाख का इनाम भी घोषित कर चुकी थी.
नेपाल में अपना ठिकाना बना कर रहा
दिनेश गोप की गिरफ़्तारी नेपाल से करने के बाद उसे NIA अपने साथ दिल्ली लेकर पहुंची. दिल्ली से फिर अब रांची लाने की तैयारी है. दिनेश गोप को शाम तक रांची लाया जा सकता है.दिनेश गोप कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुका है. इसकी तलाश में पुलिस और NIA लगातार छापेमारी कर रही थी लेकिन जैसे ही सूचना मिली की वह नेपाल में अपना ठिकाना बना कर रहा है.एक टीम गठित कर उसे दबोच लिया गया है. दिनेश गोप की गिरफ़्तारी झारखंड पुलिस और NIA के लिए एक बड़ी कामयाबी है.
खत्म होगा आतंक
दिनेश गोप के गिरफ़्तारी के बाद अब plfi संगठन टूटने जैसा हो जाएगा. साथ ही PLFI का आतंक भी रांची,खूटी और सिमडेगा समेत आस पास के जिला से खत्म हो जाएगा.दिनेश गोप के संगठन का वरचस्प सबसे अधिक रांची और खूंटी जिले में था. पुलिस के साथ इसके दस्ते की कई बार मुठभेड़ भी हो चुकी है. लेकिन हर बार यह भाग निकलने में कामयाब होता था.दिनेश गोप के संगठन का आय का मुख्य श्रोत लेवी है. हर दिन रांची और आस पास के जिले में बिल्डर्स,बड़े कारोबारी और ठेकेदारों को डरा धमका कर लेवी वसूली का काम भी जोर शोर से चलता है.
Recent Comments