पटना(PATNA): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव से पहले बिहारवासियों को बड़ा तोहफा दिया है.सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए 80 पिंक बसों का लोकार्पण किया. इसके साथ ही राज्यभर की 1065 बसों में ई-टिकट सुविधा की भी शुरुआत की गई.कार्यक्रम मुख्यमंत्री के आवास पर आयोजित हुआ, जिसमें उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, परिवहन मंत्री और अन्य कई मंत्री मौजूद रहे.
महिलाओं के लिए खास सुविधाएं
नई पिंक बसें सिर्फ और सिर्फ महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी.इन बसों में सभी आधुनिक सुविधाओं का ख्याल रखा गया है.हर बस में तीन सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है, जिनकी निगरानी सीधे कंट्रोल रूम से होगी.गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष सीट और सुविधा दी गई है.कोशिश यह भी होगी कि इन बसों के चालक (ड्राइवर) भी महिलाएं ही हों, ताकि सुरक्षा और भरोसा और मजबूत हो सके.
सरकार महिलाओं की सुरक्षा और आत्मनिर्भरता को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार महिलाओं की सुरक्षा और आत्मनिर्भरता को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है.बिहार में यह पहली बार है जब इतनी बड़ी संख्या में पिंक बसें केवल महिलाओं के लिए चलाई जा रही है.इस योजना के शुरू होने के बाद महिलाओं को सुरक्षित, सुविधाजनक और भरोसेमंद सार्वजनिक परिवहन उपलब्ध होगा.
Recent Comments