टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : हम सभी राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले से पुरी तरह वाकीफ है, ऐसे में अब बॉलीवुड भी इस मर्डर मिस्ट्री पर अपना तडका लगाने जा रही है. बॉलीवुड के 3 खान में से एक, दिग्गज अभिनेता आमिर खान इस केस पर फिल्म बना सकते हैं. कुछ मीडिया रेपोर्ट्स कि माने तो आमिर खान इस हत्याकांड से जुड़ी हर छोटी से बड़ी जानकारी को खुद स्टडी कर रहे हैं और इसकी गहराई से पड़ताल भी कर रहे हैं. ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं की आमिर खान इस केस को लेकर काफी खोज बीन और चर्चा कर रहे हैं. इसी वजह से यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि आमिर खान की प्रोडक्शन हाउस, इस केस पर फिल्म बनाने की तैयारी में है. हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. साथ ही फिल्म में आमिर खान बतौर निर्माता फिल्म का हिस्सा बनेंगे या फिल्म में अभिनय करेंगे इस बात की भी  पुष्टि नहीं की गई है. 

बताते चले की राजा रघुवंशी केस में खुद राजा की पत्नी सोनम ने उनके हनीमून के दौरान मेघालय में अपने पुराने आशिक के साथ मिलकर राजा की हत्या करवायी थी. वहीं गहन छानबीन के बाद पुलिस ने सोनम के अलावा उसके आशिक राज कुशवाहा के साथ हत्या में शामिल अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.