रांची(RANCHI): रांची स्थित दुर्गा सोरेन चौक पर स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन एवं राज्यसभा सांसद महुआ माजी उपस्थित रहीं. कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई, जिसके बाद उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस अवसर पर कहा कि दुर्गा सोरेन न केवल एक जनप्रिय नेता थे, बल्कि वे झारखंड आंदोलन के एक सशक्त स्तंभ भी रहे. उन्होंने हमेशा समाज के दबे-कुचले वर्गों के लिए संघर्ष किया और झारखंड के विकास के लिए खुद को समर्पित किया. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि स्वर्गीय दुर्गा सोरेन का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है और वे आज भी हमारे बीच मार्गदर्शक के रूप में जीवित हैं.
विधायक कल्पना सोरेन ने भी दुर्गा सोरेन के योगदान को याद करते हुए कहा कि वे एक दूरदर्शी नेता थे, जिन्होंने झारखंड के सपनों को साकार करने में अहम भूमिका निभाई. इस कार्यक्रम में झारखंड मुक्ति मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ता भी उपस्थित थे, जिन्होंने अपने नेता को श्रद्धांजलि दी और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया.
Recent Comments